DCW के मेंबर किरण नेगी और फ़िरदोस खान ने लिखा पत्र, स्वाति मालीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 4, 2024

स्वाति मालीवाल की चिट्ठी पर पलटवार करते हुए दिल्ली महिला आयोग के दो सदस्यों ने उनपर ही सवाल उठाए हैं। डीसीडब्ल्यू (DCW) सदस्य किरन नेगी और फिरदौस खान ने चिट्ठी लिखते हुए उनपर ही आरोप लगा दिए।

आपको बता दें की इस पत्र में 700 से अधिक महिलाओं के संघर्षों अपने व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने का मालीवाल पर आरोप लगाया है। मालीवाल ने सार्वजनिक रूप से निर्वाचित सरकार की आलोचना की थी की डीसीडब्ल्यू को आवश्यक धनराशि जारी करने में विफलता दिखाई है। जिसका पलटवार करते हुए अब नेगी और फिरदोस खान इन दावों का जोरदार खंडन कर रहे हैं।

DCW के मेंबर किरण नेगी और फ़िरदोस खान ने लिखा पत्र, स्वाति मालीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

नेगी और फिरदोस ने कहा की ख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने 2015 से डीसीडब्ल्यू के बजट को काफी बढ़ा दिया है। वे बताते हैं कि बजट केवल दो वर्षों में 5 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ हो गया। ऐसे में इन दोनों ने मालीवाल के बजट कटौती और स्टाफ हटाने के दावों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे इस पर कहा की डीसीडब्ल्यू के भीतर बजट प्रस्तुतियों में देरी और अवैध नियुक्तियों के आरोप बनाये गए थे।