DA Hike: राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में हुई बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने किया एलान

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: July 15, 2024

DA Hike: शुक्रवार को राज्य में कैबिनेट की बैठक हुई। इसी बैठक में छठे वेतनमान में काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी। इनमें सबसे अहम है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी। इस बीच सरकार ने न सिर्फ छठे वेतन आयोग बल्कि पांचवें वेतनमान के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के डीए में भी भारी बढ़ोतरी कर दी है।

‘महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी’

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने डीए में बढ़ोतरी के बारे में बताया कि छठे वेतनमान में वेतन और पेंशन पाने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले इस राज्य में छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 फीसदी था। बिहार कैबिनेट ने इस साल से इसे बढ़ाकर 239 फीसदी करने की मंजूरी दे दी है।

‘बढ़ा हुआ DA 1 अप्रैल से लागू होगा’

वहीं, पांचवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता पाने वाले इस राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के डीए में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले बिहार में पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को 427 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था। इस बार से उन्हें 443 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ा हुआ DA 1 अप्रैल से लागू होगा। डीए का बकाया जुलाई के वेतन के बराबर होगा।

‘बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की’

शुक्रवार को बिहार में कैबिनेट की बैठक हुई। इसी बैठक में छठे और पांचवें वेतनमान पर काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। इस बीच बैठक में डीए में बढ़ोतरी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गयी।