निगम का एक्शन मोड़, अभियान चलाकर नो पार्किंग से उठाई 29 बसे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2021

दिनांक 28 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम की टीम के साथ यातायात पुलिस के माध्यम से शहर किनारे फुटपाथ व सडक पर वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वालो के विरूद्ध उपायुक्त लता अग्रवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Also Read: कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को ED का समन, अमित शाह दी ये चुनौती

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा निगम की यातायात विभाग की टीम व यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, पटेल ब्रिज, वल्लभ नगर पुल के पास, भमोरी एवं विजयनगर मे बसे खडीकर समानांतर बस स्टेण्ड रोड पर ही बनाकर यात्रियो को बसो में उतारा व बैठाया जाता था, जिसके कारण टेªफिक बहुत बढ जाता था तथा नागरिको को परेशानी होती थी, साथ ही यातायात बाधित करने तथा नो पार्किंग क्षेत्र में उपरोक्त पटेल ब्रिज, वल्लभ नगर पुल के पास, भमोरी एवं विजयनगर क्षेत्र में सडक किनारे व फुटपाथ पर खडी बसो पर कार्यवाही करते हुए, 29 बसे जप्त कर टेªचिंग ग्राउण्ड भिजवाई गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल सहायक बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।

निगम का एक्शन मोड़, अभियान चलाकर नो पार्किंग से उठाई 29 बसे
निगम का एक्शन मोड़, अभियान चलाकर नो पार्किंग से उठाई 29 बसे

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम व यातायात पुलिस के सहयोग से शहर के यातायात को व्यस्थित करने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार मुहिम चलाकर सडक किनारे व फुटपाथ पर बेतरतीब वाहन खडे करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

निगम का एक्शन मोड़, अभियान चलाकर नो पार्किंग से उठाई 29 बसे
निगम का एक्शन मोड़, अभियान चलाकर नो पार्किंग से उठाई 29 बसे