कोरोना : क्या बढ़ते संक्रमण की वजह से बंद होगी ट्रेनें? सामने आया रेलवे का बड़ा जवाब!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 9, 2021
Char Dham Yatra Special Train

नई दिल्ली : देशभर में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते कई राज्यों में पाबंदियां लगना शुरू हो गई है. छ शहरों में पूर्ण लॉकडाउन तो कुछ में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने मुंबई सेट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश में ट्रेनों के बंद होना एक बार फिर शुरू हो जाएगा?


इस संबंध में इंडियन रेलवे की ओर से एक बयान सामने आया है. रेलवे बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इंडियन रेलवे का ट्रेनों को रोकने या उसपर पाबंदी लगाने की अभी कोई योजना नहीं है.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि “जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के अनुसार ट्रेनें चलाईं जाएंगी. इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे.”