कांग्रेस का शिवराज सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश की धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 25, 2021

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार का लोकतंत्र विरोधी चेहरा उजागर हो कर सामने आ गया है । धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति मांगने वाले जनसमूह पर लाठियां चलाकर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब संविधान द्वारा प्रदत धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है।

Also Read: Narayan v/s Uddhav: बयान पर अड़े राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?

शुक्ला ने एक बयान में कहा कि जिस पुलिस और प्रशासन ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा को निकलवाने में अपनी ताकत लगा दी थी । उस यात्रा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ को नजरअंदाज कर दिया था । उन्हीं अधिकारियों ने आज धार्मिक आयोजन करने के लिए अनुमति मांगने गए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और इंदौर के नागरिकों पर पहले पानी की बौछार से हमला किया और फिर लाठियां चलाकर खदेड़ने की कोशिश की । राज्य सरकार के इशारे पर की गई यह कार्रवाई पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। हमारे देश के संविधान के द्वारा हर नागरिक को जो अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है उस पर आज इंदौर में हमला किया गया है। इस हमले से यह स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार के रहते हुए आम नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है।

शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर इंदौर का प्रशासन चाहे जितने जुल्म ढाए लेकिन हम नागरिकों के हित की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे । आने वाले दिनों में इंदौर में गणेशोत्सव, नवरात्रि, दशहरा हर त्योहार पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इंदौर के प्रशासन में दम हो तो इंदौर की जनता की भावनाओं को कुचल कर दिखाएं । शुक्ला ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा की सरकार के कार्यकाल में धर्म के आयोजनों पर ही रोक टोक लगाई जा रही है। यह निंदनीय है। इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता आने वाले समय में भाजपा को इस मनमानी का जवाब देगी ।