Narayan v/s Uddhav: बयान पर अड़े राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?

Akanksha
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को ‘थप्पड़’ मारने वाले बयान पर गिरफ्तार हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद कोर्ट से जमानत मिल गई। बता दें कि, राणे को अगले हफ्ते 30 अगस्त और 6 सितंबर को रायगढ़ में पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि, विवादित बयान के बाद कोर्ट ने राणे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

Also Read: सालों की मेहनत रंग लाई, विधायक ने 49 साल की उम्र में की 10वीं पास

जिसके बाद अब नारायण राणे ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपने दिए गए बयान का बचाव किया है। नारायण राणे ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि मैंने क्या गलत कहा? राणे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना द्वारा मेरे खिलाफ दर्ज मामलों के खिलाफ आज (बुधवार) मैंने बॉम्बे हाईकोर्ट से संपर्क किया था। जिसमें महादेव और बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है। इससे पता चलता है कि देश में कानून का राज है।

Narayan v/s Uddhav: बयान पर अड़े राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?
Narayan v/s Uddhav: बयान पर अड़े राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?

राणे ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाओं और ऐतिहासिक कदमों के बारे में प्रचार करने को लेकर थी। राणे ने कहा कि पीएम के निर्देश पर मैंने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. दो दिन का अंतराल है, लेकिन मैं परसों सिंधुदुर्ग से अपनी यात्रा फिर से शुरू करूंगा।

Also Read: तीन बच्चों को डूबने से बचाया, चौथी बार में गवाई अपनी जान