कोरोना के कहर से मचा हड़कंप, कलेक्टर ने सीएम से की बात, बोले- संभलकर रहें, कोरोना ख़त्म नहीं हुआ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 20, 2020
manish singh

इंदौर : जिले में कोरोना की स्थिती को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को बताया जिन क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना पेसेंट मिलेंगे उनमें जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन बनाने पर विचार कर सकता है.


कलेक्टर ने आगे कहा कि एक दो दिन में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर प्रस्ताव भोपाल भेजेंगे. अभी किसी तरह का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा मास्क नहीं लगाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई होगी जेल नहीं भेजेंगे.

कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के कारण कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे हैं. अभी सीरियस पेशेंट ज्यादा आ रहे हैं कोरोना मरीज-होम क्वॉरेंटाइन होने के बजाय हॉस्पिटल में इलाज कराएं. इंदौर की कई शादियों के लिए 20-25 हजार तक पत्रिकाएं बांटी गई हैं. शादी समारोह,धार्मिक कार्यक्रमों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जारी होने वाली गाइडलाइन के अनुसार रेग्युलेट किया जाएगा.