सीएम के उज्जैन दौरे को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारियों ने हैलीपेड-कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020

उज्जैन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम की प्रबंध व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, एडीएम जितेन्द्रसिंह चौहान आदि ने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण किया।

हैलीपेड के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये कि मुख्यमंत्री के आगमन पर हैलीपेड पर आवश्यक बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये एवं बारिश के मद्देनजर कैनोपी आदि लगाने का कार्य सुव्यवस्थित किया जाये। हैलीपेड के निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पं.सूर्यनारायण संकुल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की सीटिंग व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम एवं हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श कर अन्तिम रूप दिया गया।