चीन में गूंज रहे है पंजाबी गाने, क्या है ‘ड्रैगन’ की नई चाल ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2020

नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले से जुड़ीं कोई न कोई ख़बर हर दिन सामने आ रही है. वहीं अब सरहद पर पड़ोसी देश नया पैंतरा आजमाते हुए नजर आ रहा है. चीन सीमा पर प्रोपेगैंडा फैलाते हुए लाउडस्पीकर पर पंजाबी गाने बजा रहा है. अब इसके पीछे चीन की मंशा क्या है यह हर कोई आसानी से समझ सकता है. चीन अक्सर सीमा पर गलत तरह की मंशा भारत के लिए रखता है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, चीन सरहद पर पंजाबी गाने बजाने के साथ ही भ्रामक संदेश भी चला रहा है. बताया जा रहा है कि ये लाउडस्पीकर फिंगर चार पर लगाए गए हैं. बता दें कि भारतीय और चीनी सेना के बीच विवाद उस समय और भी अधिक बढ़ गया था जब 29-30 अगस्त को पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना द्वारा रेजांग ला और रेचिन ला में चीनी सेना को करारी शिकस्त दी गई थी. इसके बाद चीन टैंक और बख्तरबंद सैन्य वाहन लेकर आ पहुंचा था.

चीन के मंसूबो पर भारत ने पानी फेर दिया था. चीन ने उम्मीद जताई थी कि भारत की सेना पीछे कदम कर लेंगी, हालांकि भारतीय सैनिक सीना ताने डेट रहे थे. बता दें कि दूसरी ओर संसद में भी भारत-चीन का विवाद चर्चाओं में है. कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में एक बार फिर इस विषय पर चर्चा करेंगे.