कोरोना नियमों के उल्लंघन की आशंकाओं के कारण जन आशीर्वाद यात्रा को करे रद्द- AAP

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 18, 2021

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज संभागायुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर जन आशीर्वाद यात्रा को रद्द करने की मांग की. वर्तमान में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध है ,इसके बाद भी भाजपा द्वारा कल जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लाखो लोगो के भाग लेने की आशंका है तथा कोविड के नियमो का उल्लघन होने पर कोरोना फैलने से शहर पर गंभीर संकट होने ओर बड़ी मात्रा में जनहानि होने की संभावना है.

विदित है कि कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,प्रदेश मंत्री तुलसी सिलावट ओर भाजपा नेताओं और हजारो कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमो का सरासर उल्लघन किया तथा एयरपोर्ट पर जाम होने से आम नागरिकों को अत्याधिक तकलीफो का सामना करना पड़ा. दैनिकसमाचार पत्रों से विदित होता है कि कल भी इंदौर में एक बड़ी रैली होने वाली है जिसमे शहर में 400 मंच लगेंगे और बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र होगी. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि जनहित में अविलंब इस जन आशीर्वाद यात्रा पर रोक लगाई जाए और आयोजन कर्ता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए,उचित कार्यवाही नही होने पर आप विधिक प्रकरण दर्ज कराएगी