आपराधिक तत्वों के विरूद्ध जारी रहेगी मुहिम – मुख्यमंत्री चौहान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 22, 2020
shivraj singh

उज्जैन 22 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपराधिक तत्व चाहे वे कोई भी हो के विरूद्ध मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उज्जैन में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड19 को देखते हुए आर्थिक क्षेत्र की समृद्धि और अर्थव्यवस्था को पटरीपर लाने में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इसके लिएयह आवश्यक है कि प्रत्येक मंत्री अपने विभाग की आत्मनिर्भरमध्यप्रदेश में भूमिका के संबंध में विचार-विमर्श कर एक प्रारूपबनाएं। इस रोडमेप के अनुसार मासिक, त्रैमासिक और छमाहीलक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। मंत्री गण विभागीय समीक्षा भीकरें। यह समीक्षा जुलाई माह में ही संपन्न की जाना है। इसके बादभी प्रति माह समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय भोपाल में आज मंत्रि परिषद की बैठक कीअध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआत्मनिर्भर भारत के आव्हान और उनके इस मंत्र को मूर्त रूपदेने के लिए मध्यप्रदेश में मंत्री, विभागीय स्तर पर प्रयास कर उन्हेंक्रियान्वित करें। इसके लिए विद्वानों, विशेषज्ञों और प्रमुखसंगठनों से भी चर्चा की जा सकती है। उनके सुझाव प्राप्त करविभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बनाया जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा 22 और 23 जुलाई को वे स्वयं मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा भी कर रहे हैं ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्वरूप पर चर्चा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोहपर 15 अगस्त 2020 के दिन समारोह सीमित व्यक्तियों कीउपस्थिति के साथ मनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग काध्यान रखते हुए कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया जाए। स्वतंत्रतादिवस समारोह पूर्वक न होकर प्रतीक स्वरूप हो। इनमें पारंपरिकरूप से बच्चों को बुलाए जाने और कार्यक्रम में शामिल करने कीपरंपरा इस वर्ष स्थगित रखी जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहाइस संबंध में विचार कर शीघ्र अंतिम निर्णय लिया जा रहा है।
विभागीय गतिविधियों पर रखें पैनी नजर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्रियों की विभाग कीप्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर होना चाहिए। किसी भी स्रोत सेविभाग से संबंधित जानकारी मिलती है तो मंत्री उसकी गहराई मेंजाएं। यदि समाचार-पत्र में भी कोई गलत तथ्य प्रकाशित है तोउसका प्रतिवाद करें। विभागीय योजनाओं के साथ उनकेक्रियान्वयन की बाधाओं की जानकारी पर मंत्री निरंतर निगाहरखें।
आबकारी उप निरीक्षक के बर्खास्तगी के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को विभागीयसमीक्षा इसी माह करने के निर्देश दिए हैं। अगस्त माह में मुख्यमंत्री चौहान भी विभागों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नेकैबिनेट बैठक में बताया कि अपराधिक तत्वों के विरुद्ध मुहिमजारी रहेगी। किसी भी स्थिति में दुष्कृत्य के आरोपियों को माफनहीं किया जाएगा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री चौहान नेउज्जैन में पदस्थ शासकीय सेवक आबकारी उप निरीक्षक पंकजजैन जो एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी हैं, उनकी बर्खास्तगीके निर्देश दिए।