उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, खंडवा से लड़ेंगे राजनारायण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 5, 2021

इंदौर। कांग्रेस ने आखिरकार आज दो विधानसभा और एक लोकसभा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि, कांग्रेस ने खंडवा से राजनारायण पूर्णि को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। गौरतलब है कि, इसके पहले अरुण यादव का नाम इस सीट के लिए चल रहा था, लेकिन उनकी ना के बाद दूसरा नाम राजनारायण के रूप में सामने आया था।

ALSO READ: Indore News: HR ने पंखे से लटक कर दी जान, ऑफिस स्टाफ से थी परेशान

वही दूसरी ओर जोबट से महेश पटेल को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है। रेगांव से कल्पना वर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी रहेंगी। वहीं पृथ्वीपुर से पहले ही स्वर्गीय बृजेंद्र राठौर के पुत्र नितेंद्र सिंह राठौर का नाम घोषित किया जा चुका है। अब भाजपा के प्रत्याशियों के नाम आना बाकी है।

उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, खंडवा से लड़ेंगे राजनारायण