Indore News: HR ने पंखे से लटक कर दी जान, ऑफिस स्टाफ से थी परेशान

Share on:

इंदौर। इंदौर के नरीमन पॉइंट में रहने वाली 30 साल की शालू निगम ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार शालू सतना की रहने वाली बताई जा रही है जो इंदौर की देव एग्रो केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी में HR मैनेजर थी। बता दें कि, शालू ने तीन दिन पहले ही उसने कंपनी से इस्तीफा दिया था। वहीं सुसाइड से पहले उसने अपने मामा को फोन पर ऑफिस की टेंशन को लेकर जिक्र किया था। साथ ही परिजन ने ऑफिस स्टाफ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लसूड़िया पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

ALSO READ: लखीमपुर खीरी: अजय मिश्र का दावा, वीडियो में मेरा बेटा हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

SI अशरफ अली अंसारी के मुताबिक, शालू छोटी बहन शिल्पा के साथ किराए से रहती थी। शिल्पा भी जॉब करती है। सोमवार देर शाम वह ड्यूटी से वापस लौटी तो शालू ने दरवाजा नहीं खोला। उसने पड़ोस के फ्लैट वालों को बुलाया। रोशन दान से झांक कर देखा तो शालू फंदे से लटक रही थी। इसके बाद पुलिस को खबर की। पुलिस को एक डायरी में सुसाइड नोट मिला है। इसमें मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है।

शालू के मामा राकेश ने बताया कि वह काम को लेकर परेशान थी। कुछ दिन पहले उससे फोन पर बात हुई थी, तो वह कंपनी में टेंशन चलने की बात कर रही थी। लेकिन, खुलकर उसने कुछ नहीं बताया। उसे कंपनी का मैनेजर और स्टाफ परेशान करता था। SI के मुताबिक, शालू ने सुसाइड नोट में स्टाफ के परेशान करने जैसी कोई बात नहीं लिखी है। आत्महत्या से पहले शालू की उसकी मां से भी मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। वह अपने माता-पिता को चारधाम की यात्रा पर भेजना चाहती थी।