भोपाल में भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 26, 2021

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक 26 नवंबर को मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेतागण बैठक का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे करेंगे। उदघाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री प्रहलाद पटेल, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का अध्यक्षीय उदबोधन प्रातः 11.40 बजे होगा। बैठक में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं प्रदेश में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद सत्र को संबोधित करेंगे। बैठक के प्रारंभ में शोक प्रस्ताव पारित करने के पश्चात पिछली कार्यसमिति बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन होगा।

ये भी पढ़े – Indian Railways: अब 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, ये सुविधाएं भी होंगी शुरू

कार्यसमिति बैठक के द्वितीय सत्र में राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत होगा, साथ ही टीकाकरण की उपलब्धियों को लेकर टीकाकरण धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा। 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है। अतः संविधान दिवस की चर्चा कार्यसमिति बैठक में होगी। कृषि एवं किसान कल्याण पर भी कार्यसमिति में विस्तार से चर्चा की जायेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव के संबोधन के पश्चात समापन सत्र को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे।