BJP की अपने सांसदों को हिदायत, कहा- सिर्फ ज़रूरी कमिटी बैठक के लिए दिल्ली में रुके

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपने सभी सांसदों को लेकर एक आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी (BJP) ने अपने सभी सांसदों को हिदायत दी है कि सिर्फ संसद सत्र और कुछ कमेटियों की बैठक के दौरान ही दिल्ली में रहे. इसके अलावा सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र के कार्यभार को संभाले.

ये भी पढ़ें – आदिवासी सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन, दो लाख से ज्यादा लोग बुलाए जाएंगे भोपाल

इसी बीच बीजेपी ने यह भी कहा है कि केंद्रीय समिति की बैठक में सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे. हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि बीजेपी ने अपने सांसदों को किस वजह से यह आदेश दिया है.