बीरभूम हिंसा: West Bengal में खेत में गड़े मिले इतने जिंदा बम, तलाश अभियान जारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई दिनों से विवाद चल रहा है जिसके चलते बीते दो दिनों में अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक बीते दो दिनों में 200 से ज्यादा जिंदा बम मिल चुके हैं। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में लगातार बम मिलने की शिकायत आ रही है जिसके बाद राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है। जिसके तहत ही मुर्शिदाबाद के दो थाना क्षेत्र से 41 जिंदा बम, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए है।

ALSO READ: 18 अप्रैल से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, हवाई जहाज से यात्रा पर हो रहा विचार

आज यानि रविवार की सुबह राज्य पुलिस (West Bengal) ने रेजिनगर थाना क्षेत्र के एकदला मधुदला में एक खेती की जमीन से तीन ड्रम बम बरामद किया है। इसके बाद से ही पुलिस अब पूरे इलाके को तलाश रही है और बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है। साथ ही रेजिनगर पुलिस ने बताया कि, अब तक पुलिस ने तीन ड्रम में 31 जिंदा बम बरामद किये है। जिसे बम स्क्वॉड की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर डिफ्यूज किया। इसके साथ ही रानीनगर थाना क्षेत्र के नजराना में केले के खेत से दस जिंदा सॉकेट बम मिले है।

बीरभूम हिंसा: West Bengal में खेत में गड़े मिले इतने जिंदा बम, तलाश अभियान जारी

ALSO READ: MP TET 2022 Paper Leak मामले में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुई FIR

इसके अलावा रानीनगर थाना क्षेत्र के हरुदंगा से तीन बम, एक शटर पाइप गन और चार कारतूस भी मिले है। साथ ही आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने प्रताप मंडल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि, हाल ही में हुई बीरभूम हिंसा के बाद से ही इस मामले ने रफ़्तार पकड़ी है। साथ ही अब कई लोगों के घर जला दिए जाने के मामले में सीबीआई (CBI) एक्शन मोड में है। बता दें कि, इस मामले में गिरफ्तार हुए 21 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने दंगे से जुड़ी धाराएं लगाई हैं।