बिहार चुनाव : JDU का घोषणापत्र जारी, युवाओं-महिलाओं-रोजगार पर दिया जोर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020

पटना : भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद अब बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. अपने इस घोषणापत्र में पार्टी ने 7 संकल्प लिए हैं. इस दौरान JDU ने ‘सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य की प्राप्ति की बात भी कही.

JDU का घोषणापत्र प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गुरुवार दोपहर को पार्टी कार्यालय में जारी किया गया है. बता दें कि JDU प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी है. पार्टी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.

सत्तादल JDU ने इस दौरान महिलाओं, युवाओं और रोजगार की भी बात कही. पार्टी ने कहा कि, ”’आर्थिक हल युवाओं को बल’ ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ और ‘आरक्षित रोजगार महिलाओं को रोजगार’ देने के लिए सरकार कार्य करेगी.” पार्टी के चुनावी वादे में ‘हर घर बिजली हर खेत के लिए सिंचाई’ ‘हर घर नल का स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव’ ‘घर तक पक्की गली नालियां, विकसित शहर’ ‘शौचालय निर्माण घर का सम्मान, सुलभ संपर्कता’ ‘अवसर बढ़े आगे पढ़े, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा’ जैसी उपयोगी और महत्वपूर्ण बातें भी है.

JDU-BJP फिर साथ-साथ…

बिहार में एक बार फिर JDU और BJP NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने जहां 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो वहीं JDU से 115 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरी ओर आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र गुरुवार को जारी कर दिया है. इसमें भाजपा ने प्रदेशवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की बात कही है.