पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 13, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में एक बड़ा ट्रैन हादसा हुआ। बता दें कि, यहां बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के 12 डब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 3 लोगों की मौत और कई सवारियों के घायल हुई है। यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरी

हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। बता दें कि, यह घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है। ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। इस हादसे के बाद एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर मौजूद हो गई। घायल यात्रियों को इलाज पहुंचाने के लिए 30 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं और सिलीगुड़ी से रिलीफ ट्रेन भेजी जा रही है।