Aryan Khan Bail: खबर सुनते ही शाहरुख की आंख हुई नम, सामने आई फोटो

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2021

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि, आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद बड़ी राहत मिली है। वहीं बता दें कि, आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया। इसके साथ ही आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि, आज की रात आर्यन खान जेल में ही रहेंगे। कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आर्यन, अरबाज, मुनमुन जेल से बाहर निकल पाएंगे।


शुक्रवार या शनिवार को तीनों जेल से रिहा हो पाएंगे। आर्यन खान के वकील 3 बार कोशिश करने के बाद स्टारकिड की जमानत करा पाए हैं। बता दें कि, इससे पहले सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की बेल याचिका खारिज की थी। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जब शाहरुख खान मेरे से मिलने आए तो उनकी आंखों में आंसू थे। अब उनकी आंखों में जब मैंने आंसू देखे तो वह खुशी के नजर आए, क्योंकि अब उन्हें तसल्ली मिल चुकी है. वह आर्यन के मामले में मुक्त हो चुके हैं।