Aryan को इन शर्तों के साथ मिली जमानत, जूही चावला बनी जमानती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2021
aryan khan

मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान (Aryan Khan) 25 दिनों के बाद जेल से बाहर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक आर्यन (Aryan) की बेल नहीं हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आज शाम 6 बजे तक आर्यन को बेल मिल सकती है। बता दें कि, बीते दिन हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज कोर्ट ने पांच पन्नों का बेल ऑर्डर भी जारी किया गया। गौरतलब है कि, ड्रग्स केस में आर्यन खान के साथ साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी कोर्ट ने बेल दी थी।


आशंका जताई जा रही है कि आर्यन को आज ही शाम तक जेल से रिहा किया जा सकता है। इसके साथ ही अब बेल ऑर्डर जारी होते ही शाहरुख खान अपने घर ‘मन्नत’ से रवाना भी हो गए। आपको बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला आर्यन के इस केस में जमानती बनी है। जानकारी दे दें कि, आर्यन समेत आरोपियों को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है। जारी किए गए बेल ऑर्डर में बताया गया है कि बिना अनुमति के आरोपी देश से बाहर नहीं जा सकते। आर्यन को इन शर्तों का करना होगा पालन:

-आरोपी उसी तरह के अपराध में फिर से शामिल नहीं होगा.
– सह-आरोपियों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं करना होगा
-अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे
-कार्यवाही के बारे में सोशल मीडिया या मीडिया को कोई बयान नहीं देंगे
-जांच अधिकारी को बताए बिना मुंबई नहीं छोड़ सकते
-उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हर शुक्रवार को दोपहर 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होंगे
-सभी तिथियों पर अदालत में उपस्थित होंगे जब तक कि किसी उचित कारण से रोका न जाए
-बुलाए जाने पर एनसीबी कार्यालय जाएंगे
-मुकदमे में किसी तरह की देरी करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए
-यदि इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है, तो एनसीबी सीधे एनडीपीएस कोर्ट में जमानत रद्द करने के लिए आवेदन कर सकती है
-पासपोर्ट को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट को सौंपना होगा.