‘सरकार आने के बाद 7 हजार छापे मारे गए, नेताओं के खिलाफ सिर्फ 3% फिर भी…’ ED पर उठ रहे सवालों पर बोले PM मोदी

Meghraj Chouhan
Published:

देश में चुनावी माहौल है। हर तरफ चुनावी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही नेता एक-दूसरे पर जुबानी जंग भी कर रहे है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2014 से पहले ईडी ने 84 जगहों पर छापेमारी की थी। हमारी सरकार आने के बाद 7 हजार छापे मारे गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कोई संस्था बनी है और वह अपना काम ठीक से कर रही है तो इसमें विपक्ष को क्या दिक्कत है? अगर इतने मामले दर्ज नहीं होते तो विपक्ष कहता कि ईडी ठीक से काम नहीं कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि निराशा में डूबा विपक्ष हाथापाई की कोशिश कर रहा है। देश के लोगों की मेहनत को कम नहीं आंका जाना चाहिए। मैंने एक बार लाल किले से कहा था कि गैस सब्सिडी उन लोगों को दी जानी चाहिए जो इसे वहन कर सकते हैं। इसके बाद 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी है।

उन्होएँ कहा कि पिछली सरकारें दो काम करती थीं, एक तेल आयात करना और दूसरा श्रम के लिए सस्ती जनशक्ति निर्यात करना। सरकार में शामिल होने के बाद मैं 2015 में यूएई गया था। किसी भी प्रधानमंत्री ने 30 साल तक ऐसे देश का दौरा नहीं किया जहां 25-30 लाख भारतीय रहते हैं। 30 साल तक भारतीय भाई-बहनों को सम्मान नहीं मिला। मैं केरल के अपने भाइयों और बहनों से मिलना चाहता था। पिछले 10 वर्षों में मैंने 13 बार मध्य पूर्व का दौरा किया है। आज संयुक्त अरब अमीरात में एक भव्य मंदिर भी बन चुका है।