मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन ना करने पर 241 व्यक्तियों को लगा जुर्माना

Akanksha
Published on:

उज्जैन 26 जुलाई । उज्जैन शहर में 26 जुलाई को कर्फ्यू का उलल्लंघन करने वाले , मास्क नहीं पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कुल 241 व्यक्तियों एवम संस्थाओं पर 33750 रु का जुर्माना लगाया गया है । विभिन्न टीम द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 172 व्यक्तियों पर 20750 रु का , 57 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने के कारण ₹ 8200 एवं 12 विभिन्न संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ₹4900 का स्पॉट फाइन किया गया है। एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर निरंतर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी ,जिससे कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हो सके।

महिदपुर सबडिवीजन में 385 व्यक्तियों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर ₹59050 का सपोर्ट फाइन लगाया गया

आज तराना ब्लॉक में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 300 व्यक्तियों पर ₹52000 का स्पॉट फाइन किया गया ।