भारत ने कई विकसित देशों को पछाड़ा, कोरोना पर किया बेहतर काम : अमित शाह

Akanksha
Published on:
amit shah aiims

नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। बता दे कि, पलानीस्वामी-पनीरसेल्वम के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए उन्होंने तमिलनाडु सरकार की सराहना करते हुए कहा कि, राज्य सरकार इस मामले में केंद्र के अनेक दिशानिर्देशों को सही से लागू कर रही है।

अमित शाह ने कहा कि, ”देश और दुनिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। देश ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक इसका सामना किया है। तुलनात्मक रूप से देखें तो भारत ने कई विकसित देशों से अच्छा काम किया है।”

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के एक समारोह में कहा कि, केवल सरकार और उसकी मशीनरी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 130 करोड़ भारतीय कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।