नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस की वैक्सीन का अब तक ना बनना संकट को और भी बढ़ाने जैसा है। हालांकि कई देशों से इसके बनने को लेकर दावा किया गया है। लेकिन अब तक किसी भी कंपनी को भी इसमें पूरी तरह सफलता नहीं मिल पाई है।
ऐसे में भारत की ओर से अब कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक से इंसानों पर परीक्षण करने की मंजुरी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि कोवैक्सिन नामक टीके को भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर तैयार किया। यहीं नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा।