नई दिल्ली। शनिवार को पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान इसे तुरंत प्रभाव से खाली करे। गिलगिट-बाल्टिस्तान में स्थिति को बदलने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मालूम हो कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलगिट-बाल्टिस्तान पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए नई चाल चली है। वही, समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, इमरान ने गिलगिट बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने का एलान किया है। इमरान के इस एलान पर भारत ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क ने यह हरकत क्षेत्र पर अपने अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश के तहत की है।
बता दे कि.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के केंद्र शासित प्रदेश हैं। इसमें गिलगिट बाल्टिस्तान भी शामिल है। गिलगिट बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान अपने अवैध और जबरन कब्जे के तहत इस भारतीय क्षेत्र में बदलाव की कोशिश कर रहा है। भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा…
उन्हने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र में की गई छेड़छाड़ की कोशिशें वहां सात दशकों से अधिक समय से रह रहे लोगों को आजादी से वंचित कर सकती हैं। पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों के मानवाधिकारों को नहीं कुचल सकता है। पाकिस्तान उन सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करे जहां उसने अवैध कब्जा कर रखा है।