IND vs WI: रोहित की कप्तानी ने दिखाया कमाल, ODI series में वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ

Akanksha
Published on:

IND vs WI 3rd ODI: भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया है। बता दें कि, भारतीय टीम ने अपने ही घर में वेस्टइंडीज (IND vs WI) को तीन वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए। सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 96 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ।

ALSO READ: अपील : पेंशनधारी साइबर अपराधियों से रहे सतर्क..

टीम इंडिया ने 42 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की। साथ ही ऋषभ पंत ने 54 बॉल पर 56 रन बनाए जबकि अय्यर ने 111 बॉल पर 80 रन जड़े। आखिर में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 38 बॉल पर 38 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 34 बॉल पर 33 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 265 तक पहुंचाया। दोनों ने 53 रन की पार्टनरशिप की।

भारत को टीम पर गर्व है बता दें कि, तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। 6 फरवरी को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा मैच 9 फरवरी को हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रन से मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब तीसरा मैच भी 96 रन से जीतते हुए विंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया।