IND vs SA : भारतीय टीम का विजयी आगाज, पहले वनडे में साउथ अफ्रीका का 8 विकेट से हराया

Deepak Meena
Published on:

India vs South Africa 1st ODI Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहला वनडे मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया, जहां पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को केवल 116 रन पर ही रोक दिया। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 5 विकेट चटकाए तो वही आवेश खान ने भी चार विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजी के सामने एक भी साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी टिक नहीं कर सका जवाब में भारतीय टीम ने इस आसन से टारगेट को 2 विकेट गवाते हुए हासिल कर लिया। वनडे सीरीज में भारत अब 3 वनडे मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारतीय टीम ने इस स्कोर को केवल 17 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

बता दें कि T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की हालत पतली कर दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया और साउथ अफ्रीका की टीम को केवल 95 रन पर ही अलाउड कर दिया था। चार दिन में दूसरी बार जोहानसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया है।