IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने फेल हुए भारतीय दिग्गज, 230 रनों का दिया लक्ष्य

Share on:

IND vs ENG, ICC World Cup 2023 Live Score : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है भारत का यहां छठा मुकाबला है पूरे वर्ल्ड कप में भारत अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है सभी खिलाड़ियों की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरुआत में परी को संभालते हुए नजर आए लेकिन शुभमन गिल अपनी पारी में 9 रन ही बना पाए।

इसके बाद आए विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में केवल चार रन बनाए इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहाड़ी को संभाला और केएल राहुल ने 39 रन की शानदार पारी खेली। टीम पर दबाव बढ़ता हुआ देखा रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। और

एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाएं इतना ही नहीं मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव उन 49 रन की परी उन्होंने भी खेली। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना पाई और इंग्लैंड के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा है।