Ind vs Eng: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बुमराह ने रचा इतिहास

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में आज टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। जिसके चलते अब भारत जीत के बेहद करीब है। साथ ही आपको बता दें कि आज के इस मैच के दौरान इतिहास रचा गया। आपको बता दें कि, चौथे मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिया है। हैरानी वाली बात यह है कि, ये कारनामा बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में किया। उन्होंने इसके साथ ही महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ALSO READ: भारत को मिली पहली सफलता, इंग्लैंड का स्कोर 110 के पार

जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेस बॉलर बन गए हैं। कपिल देव की बात करें तो उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। बुमराह ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन ऑली पोप को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में 100 पूरे विकेट पूरे किए। गौरतलब है कि, भारत के लिए अब तक 7 तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, करसन घावरी, इरफान पठान और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले- 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट
कपिल देव- 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट
हरभजन सिंह- 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट
आर अश्विन- 79 मैचों में 413 विकेट
ईशांत शर्मा- 103 मैचों में 311 विकेट
जहीर खान- 92 मैचों में 311 विकेट