भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में खेले गए चौथे T20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर सीरीज पर आसानी से कब्ज़ा किया। रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। पांचवां और आखिरी टी-20 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने 136वीं टी-20 इंटरनेशनल जीत के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 135 टी-20 जीत हैं।
रायपुर में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। जिसके जवाब में भारत के बल्लेबाजों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही, सलामी बल्लेबाज़ों ने 6 ओवर में 50 रन जोड़े। मगर श्रेयस और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना विकेट सस्ते में खो दिया। इसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की जिनकी पारियों की वजह से भारत 9 विकेट पर 174 रन तक पहुंच सका।
बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर मचाया खासतौर पर स्पिनर्स ने। वहीं अक्षर पटेल ने कमाल का बॉलिंग स्पेल 4-0-16-3 किया, जिसकी बदौलत वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। रवि बिश्नोई भी बेहद कंजूस साबित हुए, रवि ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। किफायती स्पिनर्स के बदौलत भारत ने यह मैच बड़े आसानी तौर पर जीत लिया और सीरीज पर एक तरफा कब्जा भी किया।