IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, की सेमीफाइनल में एंट्री, अब इंग्लैंड से होगी टक्कर

Deepak Meena
Updated on:

IND vs AUS Live Score, T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में सेंट लूसिया के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। यह ग्रुप 1 का निर्णायक मैच होगा, जो दोनों टीमों के भविष्य का फैसला करेगा।

भारत इस टूर्नामेंट में अजेय है और जीत की लय बनाए रखना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए वे बदला लेने और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा-विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा अपना छठा शतक लगाने से चूक गए हैं। रोहित के हाथों पिटने वाले मिचेल स्टार्क ने ही 12वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया।

रोहित 41 गेंदों में 92 रनों की यादगार पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाए। रोहित शर्मा ने 200वां छक्का लगाया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का मिकाबल इंग्लैंड से होगा। भारतीय गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलवाई।