IND Vs AFG T20 : इंदौर में मैच के टिकटों की कालाबाजारी, 7 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

Indore News : इंदौर में 14 जनवरी को होने जा रहे टी-20 मैच को लेकर इंदौरवासियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं इस मैच के टिकट को लेकर हर बार की तरह इस बार भी कालाबाजारी देखने को मिल रही है। बता दे कि क्रिकेट प्रेमी उत्साह के साथ मैच की टिकट खरीद रहे है साथ ही जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहे है वो कालाबाजारी करने वालों से महंगे दामों में टिकट खरीद रहे है।

कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसते हुए इंदौर क्राइम और राजेंद्र नगर पुलिस ने आज संयुक्त कार्रवाई की और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस आरोपियों के पास से कुल 86 क्रिकेट मैच के टिकट जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रवि, आयुष, हुसैन, फारूक, पारस, सुनील और बबलू बताया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों द्वारा तरह-तरह के नामों से ई-मेल आईडी का उपयोग कर Paytm Insider Website से ऑनलाइन टिकटें बुक किए जा रहे थे।

गौरतलब है कि कल यानि शनिवार 14 जनवरी को इंदौर में इंडिया-अफगानिस्तान के बीच T20 मैच का मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, पहले दो टेस्ट मैच के लिए फिलहाल 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय टीम के साथ में जुड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है। इसमें युवा खिलाड़ी इशान किशन को मौका नहीं दिया गया है।

लेकिन टीम सिलेक्टर्स ने उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को मौका दिया है। गौरतलब है कि, अफगानिस्तान भारत दौरे पर है। इसके बाद इंग्लैंड भारत दौरे पर रहेगी दोनों टीमों के बीच में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी, जो 11 मार्च तक चलेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले और दूसरे टेस्ट के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया है। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा।