Indore News : नशे के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता तख्तियां लेकर निकले, कहा- तेजी से फैलती नशे की लत से बढ़ रहे अपराध

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 15, 2023

Indore News : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग का नशे के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन का रविवार को प्रारंभ किया नशे की लत से युवाओं को बचाने के लिए रविवार शाम को शहर के प्रमुख चौराहों महू नाका, विजयनगर, मरीमाता, बड़ा गणपति,56 दुकान ,पलासिया पर नशे के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर जनजागरण की अपील की।

Indore News : नशे के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता तख्तियां लेकर निकले, कहा- तेजी से फैलती नशे की लत से बढ़ रहे अपराध

प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे में बताया नशे के कारोबार के बढ़ने से अपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से अपराधियों की संख्या में लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। नशे का शौक युवाओं में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है। अभियान में नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन करने वाले एनजीओ की मदद भी ली जा रही है।

आंदोलन का क्रम आगे भी जारी रहेगा जिसमें समाज के माध्यम से थानों पर ज्ञापन,घर-घर संपर्क अभियान एवं बड़ी जन आंदोलन यात्रा रहेगी। नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान में प्रशिद्ध हॉकी खिलाड़ी मिररंजन नेगी विहिप् के राजेश बिंजवे,अभिषेक उद्वनिया,तन्नू शर्मा,मनोज यादव, जितेंद्र जादौन,अभिनाश कौशल, पप्पू कोचले प्रांत,विभाग, जिला ,खण्ड ,प्रखंड के कार्यकताओ के साथ सामजिक संगठन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।