अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

पिछले पांच दिनों से जारी तेज बारिश का सिलसिला रविवार को थम गया। कुछ जिलों में भारी बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर केवल हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। राजधानी भोपाल में शाम से रात तक रुक- रुककर बारिश होती रही।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 18% अधिक बारिश हुई है। रीवा जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश सामान्य रही है। रीवा में अब तक 738.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 984.6 मिमी की तुलना में 25% कम है। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को मानसून समाप्त होने की जानकारी दी है। हालांकि, चक्रवात और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें जारी रह सकती हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में भी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दिनों में तेज बारिश के आसार कम हैं। सोमवार को भोपाल, इंदौर सहित 37 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत 10 जिलों में बारिश हुई थी।

इस साल मध्य प्रदेश में मानसून के दौरान 18% अधिक बारिश हुई है। सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले अब तक 43.9 इंच बारिश हो चुकी है, जिसमें 10 जिले ऐसे हैं जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच से पार कर चुका है।