अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 6 जिलों में आंधी तूफान-गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

इन दिनों लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और मध्य प्रदेश में भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है। देश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, और राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवा के ऊपरी हिस्से में तीन चक्रवात सक्रिय हैं और मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा हो रही है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में वर्तमान में चार सक्रिय मौसम सिस्टम हैं, जिनकी वजह से आज 22 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, और जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

‘इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से तेज बारिश हो सकती है। हालांकि, 11 अगस्त से बारिश की गतिविधियाँ कम हो जाएंगी, और इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

‘गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका’

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना शामिल हैं। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन सक्रिय हैं। इस ट्रफ लाइन के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अनुमान है।