एक पेड़ मां के नाम अभियान में मंत्री व महापौर द्वारा प्रथम चरण के आए पौधे व वृक्षो का किया गया पुजन, होंगे 51 लाख पौधारोपण

Share on:

इंदौर। जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत आगामी माह में 51 लाख पौधारोपण अभियान के पौधारोपण हेतु पहली खेम में पौधे, वृक्ष रेवती रेंज में आने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. श्री कैलाश विजयवर्गीय, जलसंसाधन मंत्री मान. श्री तुलसी राम सिलावट, मान. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पौधे व वृक्षो का विधिवत पुजन कर प्रकृति माता का आर्शीवाद लिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मैन्दोला, पदमश्री श्री श्याम सुंदर पालीवाल, डॉ. चेतन सिंह सोलंकी, श्री विष्णु लांबा, जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर, सीमा सुरक्षा बल के कमांडेड श्री भुपेन्द्र सिंह, कमांडेड 2 श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, उद्यान अधिकारी श्री जितेन्द्र जमीदार, श्री चेतन पाटिल व अन्य उपस्थित थे।

जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर ने बताया कि मान. मंत्री श्री विजयवर्गीय व मान. महापौर श्री भार्गव के निर्देशन में शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाकर दोगुना करने तथा जलवायु परिवर्तन के सार्थक समाधान हेतु जुलाई माह में किए जाने वाले 51 लाख वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रेवती रेंज में लगभग 11 लाख वृक्षारोपण किया जाना है।

प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि 51 लाख वृक्षारोपण के लिए आज पहली खेप में मद्रास के राममुद्री क्षेत्र से 4 वाहनो में केजोरिना व मोलसरी प्रजाति के 44 हजार पौधे आए, जिनका विद्या धाम के 11 पंडितो द्वारा विधि-विधान से पुजन किया गया।  उन्होने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 51 लाख पौधारोपण में कुल 57 प्रकार के बडे-छोटे साईज के 11 फीट तक के उंचाई के पौधो का रोपण किया जावेगा, उक्त अभियान के लिये मान. मंत्री जी के प्रयास से गुजराज राज्य से 10 लाख व साउथ क्षेत्र से 15 लाख पौधे लाये जावेगे, शेष देश के अन्य क्षेत्रो से मंगवाये जा रहे है, जिसके क्रम में आज 44 हजार पौधे लाये गये है, आगामी दिनो में प्रतिदिन 1.50 लाख पौधे पौधारोपण हेतु आएगे।