विवादों में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, कांग्रेस MLA ने उठाई नाम बदलने की मांग

Ayushi
Published:
विवादों में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', कांग्रेस MLA ने उठाई नाम बदलने की मांग

एक बार फिर संजय लीला भंसाली की नई फिल्म विवादों में आई है। ऐसा पहली बार नहीं जब संजय लीला भंसाली की फिल्म विवादों में है उनकी अक्सर नई आने वाली फिल्मों को लेकर कुछ ना कुछ विवाद होता ही है। एक बार फिर उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी विवादों से घिरी हुई है। इस फिल्म की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब इस फिल्म को लेकर नाम को बदलने की मांग उठने लगी हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे काठियावाड़ शहर की छवि खराब होगी। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उन्होंने कहा कि काठियावाड़ अब 1950 के दशक जैसा नहीं रहा है। साथ ही वहां महिलाएं अलग-अलग काम में बहुत आगे बढ़ रही हैं।

इसलिए फिल्म का नाम बदलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इस मामले पर राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। बता दे, इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में चल रही है। वहीं इस फिल्म के सेट की डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के डायलॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

वहीं इस फिल्म की बात करें तो आलिया इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली है। वह इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी। आलिया पहली बार ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं। वहीं, आलिया, संजय लीला भंसाली के साथ भी पहली बार किसी फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्‍म दो अलग-अलग टाइमजोन में सेट है। एक हिस्‍सा विभाजन से पहले का है, वहीं दूसरा भाग आठवें दशक में सेट है।