इंदौर। शहर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत का मामला गरमा रहा है. बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि इंडेक्स कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार ने कॉलेज और हॉस्टल में की जा रही रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. फांसी लगाने के 1 दिन पूर्व ही चेतन हॉस्टल में रहने आया था.
Must Read- अमेरिका की चेतावनी के बीच रूस का बड़ा ऐलान, भारत को करेगा सामान की आपूर्ति
मामले को लेकर समाज के लोगों ने सीनियर छात्र और डीन पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात की, जिस पर मिश्र ने सीनियर छात्र ऋषभ भदोरिया और दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज करने का आश्वासन देते हुए धारा 306 लगाने की बात कही.