IMD Alert: अगले 72 घंटे में इन राज्यों में होगी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Alert, Today Weather Update : देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसा में मौसम विभाग द्वारा आने वाले तीन दिनों के लिए 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी करदी है। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह हल्की बारिश देखने को मिली।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। झारखंड के 10 दिनों में भारी बारिश देखने को मिली आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में और भी वर्षा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं उत्तराखंड पंजाब हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी का मौसम बदल चुका है।

आने वाले 2 से 3 दिनों तक राजधानी की कई लाखों में बारिश देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि, बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही मम्मी की वजह से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है और देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर बारिश कई क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। अगले 5 से 6 दिन इस तरह की गतिविधि देखने को मिल सकती है।

बता दें कि, पश्चिमी विक्षोव का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आने वाले दो दिनों में लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, कासगंज, कानपुर, इटावा, औरैया, पीलीभीत में बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में भी सिस्टम एक्टिव हो चुका है और कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है।

ऐसे में 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश के चार संभागों में बारिश संभावना जताई गई है, जिसमें ग्वालियर रीवा सागर और शहडोल में तो भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि एक मानसून रेखा यहां तक पहुंच रही है। इस वजह से आने वाले एक सप्ताह तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा गुजरात के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हिमाचल में पहले भी अति भारी बारिश देखने को मिली थी। ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। हिमाचल, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश और भूस्खलन के चलते शिमला में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। शिमला में भी अगले 72 घंटे के दौरान अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके कारण 24 अगस्त तक स्कूल को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं लोगों को बिना काम घर से बाहर न जाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा बाकी के राज्यों में मौसम फिलहाल सुहाना बना हुआ है, लेकिन अंडमान निकोबार दीप समूह के कर्नाटक तमिलनाडु सहित आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गोवा विदर्भ सहित महाराष्ट्र में भी मौसम बदलने का मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है।

साथ ही बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आंधी तूफान के साथ ब्रजपत की चेतावनी भी जारी की गई है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में नदी नाले उफान पर है।