Ileana D’Cruz: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी की ख़बरों लेकर निरंतर लाइमलाइट की गॉसिप का सब्जेक्ट बनी हुई हैं। वहीं इलियाना अपने प्रेग्नेंसी चरण को बेहद ज्यादा इंजॉय कर रही हैं और इस बात का अंदाजा उनके लेटेस्ट साझा किए गए पोस्ट से लगाया जा सकता है। अपने बेबी को लेकर इलियाना काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं उनका बिना शादी के मां बनना गॉसिप के बाजार को गर्म कर। लेकिन अपने बीते कई पोस्ट में इलियाना अपने मिस्ट्री मैन की झलक दिखला चुकी हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा अपलोड करती रहती हैं। जिसे देखकर उनके फैंस हैरान परेशान हो जाते हैं। जी हां , इस बार इलियाना ने बेबीमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आपको बता दें, कुछ समय पहले जब इलियाना डीक्रूज ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ अनाउंस की थी तो हर कोई दंग रह गया था। हालांकि इलियाना डिक्रूज ने अभी तक अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है। लोगों के उठ रहे सवाल पर एक्ट्रेस ने पूरी तरह चुप्पी रखी है।
View this post on Instagram
वहीं इसी समय इलियाना ने अपने लेटेस्ट अपलोड में एक बार फिर से अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड का तकल्लुफ करवाया है। अभिनेत्री ने अपने मैन की एक तस्वीर साझा की है जो उनके पेट डॉग के साथ खेलने में क्या ज्यादा व्यस्त दिख रहे हैं। इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो अपलोड की और लिखा, पपी लव। आप इस फोटो में देख सकते हैं कि इलियाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का चेहरा पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल वह डॉग को नीचे फेस करते हुए किस कर रहे हैं। हालांकि खुद एक्टेस भी सभी से अपने होने वाले बच्चे के पिता के चेहरे को निजी रखना चाहती हैं।
हालांकि एक दूसरी तस्वीर में इलियाना व्हाइट ट्रैकसूट में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। अपने बेबी बंप के अतिरिक्त, इलियाना ने अपने किचन में की गई भूल को भी हाईलाइट किया है। उन्होंने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा कि टोमेटो सॉस बनाते समय व्हाइट रंग के वस्त्र पहनने का अति आत्मविश्वास न दिखाएं। दरअसल एक्ट्रेस के कपड़े टोमेटो सॉस से ख़राब हो गए हैं।
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने जून के लास्ट वीक में आस्क मी एनीथिंग सेशन पोस्ट किया था और इस बीच उन्होंने अपनी गर्भावस्था से संबंधित कुछ सूचनाएं अपने तमाम फैंस के साथ साझा की थी। उनके एक प्रशंसक ने उनसे गर्भावस्था के समय वजन बढ़ने के विषय में अपने विचार साझा करने को कहा और पूछा कि क्या इससे उन्हें कोई समस्या हो रही है। इसी प्रश्न का उत्तर देते हुए इलियाना ने लिखा था कि उनके अनुसार ये केवल इसलिए होता है क्योंकि बच्चे के जन्म के समय लोग वजन पर फोकस करते हैं। फिर डॉक्टर भी नियमित आपका वजन चेक करते है, तो ये सब आपके मस्तिष्क में रह जाता है।