विकीपीडिया को कड़ी फटकार लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो आपको यहां काम करना बंद कर देना चाहिए। यह मामला समाचार एजेंसी एएनआई की एक याचिका से जुड़ा हुआ है।
दिल्ली सरकार ने ज्ञान का भंडार कही जाने वाली वेबसाइट विकीपीडिया को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि अगर आपको भारत पसंद नहीं है तो यहां काम करना बंद कर दीजिए। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि हम केंद्र सरकार से कहेंगे कि विकीपीडिया को भारत में ब्लॉक कर दिया जाए।