अस्पताल में नहीं मिल रहे थे बेड तो गृह मंत्री ने घर में ही बना दिया कोविड केयर सेंटर

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना के कारण जहा एक ओर हम सब इसे हराने में जुटे हुए है व्ही कुछ लोग इस समय का फायदा उठा रहे है, और लोगों को लूटने में लगे हुए है, लेकिन इस संकट के समय में कुछ लोग ऐसे भी है, जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद कर एक मिसाल पेश कर रहे है, ऐसा ही कुछ कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई जो गृह मंत्री के साथ कानून और विधायी मामलों के मंत्री भी है उन्होंने इस कोरोना काल में मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

दरअसल शहर में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ने से अस्पतालों में बेड की दिक्कत आ रही थी, ऐसे में बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने बिना देर किये और कुछ सोचे अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए अपने घर को मिनी अस्पताल में बदल दिया है। जी हां उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अपने घर को अस्पताल में बदल दिया।

बता दें कि जब बीजेपी नेता ने यह देखा की शहर में अस्पतालों में बेड्स की कमी है तो उन्होंने 13 मई को को शिगगांव में एक पूरी तरह से विकसित कोविड-केयर सेंटर स्थापित करने के लिए अपना घर अधिकारियों को दे दिया ताकि इस घर में ही लोगों का इलाज हो सके। ANI के अनुसार उनके घर पर जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के साथ 50 बेड तैयार किये गए है, इतना ही नहीं घर पर बने इस कोविड सेंटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।