IAS Transfer in MP: मध्य प्रदेश सरकार ने 2 Aug 2024 शुक्रवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। बता दें कि मोहम्मद सुलेमान को नए कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
एसएन मिश्रा गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव का कार्यभार सौपा गया। वही संजय दुबे को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया।
जारी आदेश के अनुसार, वल्लभ भवन में कार्यरत अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, मोहम्मद सुलेमान, को मंत्रालय से हटा कर कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव और परिवहन विभाग के एसएन मिश्रा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, एसीएस केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग से हटा कर पीडब्ल्यूडी विभाग में भेजा गया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को हटा कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, पीएस डीपी आहूजा, दीपाली रस्तोगी, अनिरुद्ध मुखर्जी, विवेक पोरवाल, संजय यादव सहित कई अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।