IAS लोकेश जांगिड़ ने लड़की से कहा चाय पर आइए, ट्रॉल हो गए जांगिड़

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021

मध्य प्रदेश केडर के आईएएस लोकेश जांगिड़ जो पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं इनकी चर्चा दो मामले में हो रही है इनके नाम से फर्जी तरीके से ऑनलाइन शराब बुलाई गई थी उसके अलावा हाल ही में जब वे दिल्ली की यात्रा पर गए तो उन्होंने एक लड़की को मैसेज भेजा कि यदि उसकी इच्छा हो और उसके पास समय हो तो वे उनके साथ चाय पीना चाहते हैं इस मैसेज के साथ उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि मैं आईएएस लोकेश जांगिड़ हूं आप गूगल पर सर्च कर सकती हैं ।

असल में लोकेश जांगिड़ का कहना है कि स्वरा भास्कर की एक पोस्ट पर इस लड़की ने एक मैसेज दिया था उसी के बाद उन्होंने उस लड़की के साथ चाय पीने की इच्छा जताई लेकिन लड़की ने उनकी इस पहल का जवाब देने की बजाए उनके इस मैसेज को सभी दूर वायरल कर दिया और यह पूछा कि यह सब क्या है ?

लड़की द्वारा इस मैसेज को वायरल करने के बाद कई तरह के मैसेज आना शुरू हो गए बहर हाल लोकेश जांगिड़ का कहना है कि वह लड़की सामाजिक कार्यकर्ता है और इसी नाते वे उसके विचारों से प्रभावित होकर उससे मिलना चाहते थे ।