मैं अब कांग्रेस में नहीं हूं, BJP भी नहीं करूंगा ज्वाइन- अमरिंदर सिंह

Akanksha
Published on:
LIVE Punjab Congress

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर से दावा किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। हालांकि, वह कांग्रेस से जरूर इस्तीफा दे देंगे। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा कि वह आदमी पंजाब के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

ALSO READ: Indore News : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिला आरसेटी प्रशिक्षण

गौरतलब है कि, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि कैप्टन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इसे खारिज कर दिया था।

वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ लौटे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि, ”मेरी और एनएसए अजीत डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई, जिसे यहां साझा नहीं किया जा सकता है।” कांग्रेस में अपने भविष्य के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे. हालांकि, बीजेपी में भी नहीं जाएंगे। पंजाब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, ”अगर पार्टी बहुमत नहीं पाती है तो विधानसभा के स्पीकर को फैसला लेना होगा।”