निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर में जुट रहे सैकड़ों लोग, डॉ अल्केश जैन दे रहे परामर्श

RitikRajput
Published on:

इंदौर, 1 अक्टूबर 2023। हृदय रोग और उनके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में रविवार 1 अक्टूबर 2023 को लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर, स्वामी प्रीतमदास गोविन्दराम पारमार्थिक संस्थान और मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से एसोसिएट डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डॉ अलकेश जैन और उनकी टीम निशुल्क हृदय रोग परीक्षण किया जा रहा है। सुबह 8 बजे से स्वामी प्रीतमदास सभागृह, इंदौर में शुरू हुए में सैकड़ों की संख्या में भाग ले रहे हैं, इस निशुल्क हृदय परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में डॉ. अलकेश जैन के साथ फिजिशियन द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।

ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अल्केश जैन ने बताया कि “विश्व ह्रदय दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में ह्रदय रोग और उसके उपचार से जुड़ी जानकारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। आज के समय में दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं जो हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहें हैं। हमारे देश में भी हर पांचवा व्यक्ति दिल का मरीज है। यह नि:शुल्क शिविर हर उम्र के लोगों को फायदा तो पहुंचाएगा ही साथ ही उनमें जागरूकता भी बढ़ाएगा। हमारा उद्देश्य यही है कि लोग ह्रदय रोग से सम्बंधित बीमारियों के प्रति जागरूक रहे, इसीलिए यह आयोजन किया जा रहा है।

हृदय रोग परीक्षण शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, बी. एम. आई. एवं ई.सी.जी. जैसी जांचे की जा रही है। शिविर में विशेष आकर्षण डॉ अलकेश जैन द्वारा सीपीआर डेमोंसट्रेशन रहा जिसके माध्यम से आपातकालीन स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए आवश्यक जानकारी दी जा सके। शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर के सदस्य लायन परविंदर सिंह भाटिया, लायन निखिलेश जोशी, लायन एम.जी पारीख, लायन सूर्य कुमार सिंह के सहयोग से किया जा रहा है।