इंदौर – 15 अक्टूबर 2021
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व गुरदीप सिंघ भाटिया की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय गुरुमत कार्यक्रम में आज पहले दिन गुरु अमर दास हाल में स्वर्ण मंदिर के रागी भाई सुरिंदर सिंघ ने गुरुबाणी गायन कर उपस्थित संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने ने धनवंत नाम के बंजारे… इत्यादि शब्दों से मानव की सेवा को उत्तम सेवा बताया । इस अवसर पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंघ ने कहा की, प्रभु की भक्ति ही कलयुग का सहारा है,उन्होंने स्व गुरदीप सिंघ को गुरुं का सच्चा सिख बताया। रागी सरबजीत सिंघ रंगीला ने भी गुरुबाणी गायन किया।
ALSO READ: Indore: चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने 2010-2018 के अनुपयोगी रिकार्ड को जलाया
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध सीमिती की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा की मुझे खुशी है की पंजाब के बाहर बसे सिख समाज ने इंदौर के विकास में अपना पूर्ण योगदान दिया है , उन्होंने स्व गुरदीप सिंघ के सेवा के कार्यों का भी उल्लेख किया । मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा के सचिव स सुरजीत सिंघ टुटेजा ने बताया आज के कार्यक्रम में पंजाब,दिल्ली, महाराष्ट्र से आए सिख पंथ के विद्वान, कथा वाचक, कीर्तनकारो ने गुरुबाणी एव इतिहास के कई अध्याय पर प्रकाश डाला ।
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष स हरपाल सिंह मोनू भाटिया , स.नरेन्द्र सिंह सलूजा ,स अमरजीत सिंघ बग्गा ने बताया कि कल 16 अक्टूबर, सुबह 8 बजे से 2 बजे तक गुरमत दीवान सजेगा और गुरु का अटूट लंगर वरतेगा।