HP ने AI से लैस ओमेन ट्रांसेंड 14 किया पेश

Shivani Rathore
Published on:

Gadget News : एचपीने आज भारत में अपनी एआई-एनहांस्ड ओमेन ट्रांसेंड 14लैपटॉप सीरीज पेश करने का एलान किया। गेम खेलने और कंटेंट क्रिएट करने जैसे दोनोंक्षेत्रों में रुचि रखने वाले गेमर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ओमेनट्रांसेंड 14 लैपटॉप में एनवीडियाजीईफोर्स आरटीएक्स 4060 ग्राफिक्स दिया गया है जोबेहतरीन गेमप्ले एक्सपीरियंस और ग्राफिक्स के लिए एआई फीचर्स उपलब्ध कराता है।

नए ओमेन में प्रयोग किए गए इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर्स की मदद से गेमर्स लेटेस्टगेम्स से जुड़ने या बहुत कम्प्यूट-इंटेंसिव टास्क करने में सुगमता का अनुभव करेंगे।ओमेन ट्रांसेंड 14 में इंटेल और एनवीडिया केमाध्यम से लोकल एआई क्षमता के साथ-साथ ओटर डॉट एआई के साथ बिल्ट-इन एआई सपोर्ट भीदिया गया है, जिससे मीटिंग या क्लास केदौरान लाइव ट्रांस्क्रिप्ट एवं रियल-टाइम कैप्शन, ऑडियोट्रांस्क्राइब के लिए रिकॉर्ड फंक्शन और एआई-जनरेटेड नोट्स जैसे फीचर्स मिलतेहैं।

एचपीइंडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता नेकहा एचपी में हमारा मिशन एआई की ताकत का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को सशक्त करनातथा उनके वर्किंग, लिविंग और गेमिंग एक्सपीरियंसको रीडिफाइन करना है। हमें एआई-एनहांस्ड पीसी के मामले में इंडस्ट्री का सबसे बड़ापोर्टफोलियो पेश करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। एआई आधारित पर्सनलाइजेशन केमाध्यम से हम ज्यादा पर्सनलाइज्ड एवं मीनिंगफुल यूजर एक्सपीरियंस तैयार कर रहे हैंऔर टेक्नोनॉजी के साथ उनके इंटरैक्ट करने के तरीके को क्रांतिकारी तरीके से बदलरहे हैं।

ओमेनट्रांसेंड 14 की बेहतरीन परफॉर्मेंस मेंमदद के लिए इसमें इंटेल के साथ मिलकर तैयार किया गया नया कूलिंग सिस्टम लगाया गयाहै। इस सिस्टम के तहत इसका चेसिस हवा को अंदर खींचता है और एक वैपर चैंबर काप्रयोग करते हुए प्रेशर जोन बनाता है, जिससेरियर वेंट के माध्यम से गर्म हवा बाहर निकल जाती है। इस सिस्टम ने इसे दुनिया कासबसे कूल 14 इंच गेमिंग लैपटॉप बना दियाहै।

स्ट्रीमर्सऔर गेमर्स इसमें लगे एनपीयू का लाभ लेते हुए 24.6फ्रेम्स पर सेकेंड (एफपीएस) की इम्प्रूवमेंट के साथ स्ट्रीमिंग और गेमप्ले को ज्यादासुगम बना सकते हैं। नया पावरफुल ओमेन ट्रांसेंड 14एचपी का सबसे हल्का गेमिंग लैपटॉप भी है। इसमें बेहतर थर्मल एवं नॉइस सप्रेशन तथाक्रिएशन को आसान बनाने के लिए ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

एचपीने ओमेन ट्रांसेंड 14 को ऐसे गेमर्स के लिएबेहतरीन साथी के रूप में डिजाइन किया है, जोकंटेंट क्रिएटर भी हैं। इसके पोर्टेबल डिजाइन और मजबूत फीचर्स के साथ यूजर बहुतआसानी से खुद को गेमिंग एडवेंचर का हिस्सा बना सकेंगे और सुगमता से अपनीक्रिएटिविटी को सबसे सामने ला सकेंगे। लाइव स्ट्रीमिंग गेमप्ले सेशन से लेकरवीडियो एडिटिंग एवं डिजिटल कंटेंट डिजाइनिंग तक ओमेन ट्रांसेंड 14यूजर्स को किसी भी तरह का समझौता किए बिना गेमिंग और क्रिएशन की नई ऊंचाइयां छूनेमें सक्षम बनाता है।

इसका की-बोर्ड, लैटिस-लेस डिजाइन में है, जिससे एज-टु-एज कीकैप मिलताहै। हालांकि मैकेनिकल कीबोर्ड के लिए कीकैप्स को हाइपरएक्स के पडिंग कैप के ऊपरमॉडल किया गया है, जिससे हर किसी का बॉर्डर चमकदार हो जाता है।