लड़कियों को देखने के लिए कैसे दीवार फांद कर जाते थे बिग बी, KBC में सुनाया ये किस्सा

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 25, 2022

अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ और बॉलीवुड तक पंहुचने के सफर तक के ऐसे किस्से है जो KBC में सुना चुके है। कौन बनेगा करोड़पति शो में ही नहीं बल्कि जहा पर भी उन्हें मौका मिला और ऐसी कोई बात का जिक्र हुआ तब भी अपने साथ हुए मजेदार वाकिया को सबके सामने पेश करते है और गुदगुदाते है। हाल ही में बिग भी अमिताभ बच्चन ने KBC में अपने बचपन से जुड़ा ऐसा ही किस्सा सुनाया जिसे सुनकर वहा मौजूद दर्शक अपनी हसीं नहीं रोक पाए।

दरअसल KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने स्कूल से बाहर निकल कर पास के स्कूल में लड़कियों को देखने जाया करते थे। कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन के किस्से को सुनाते हुए कहा ” हमारा शेरवुड कॉलेज था और आलू की सब्जी रोटी में बांधकर मिलती थी। वो सब बहुत अच्छा लगता था और हम उसके लिए दीवार से कूदकर जाते थे। दीवार फांदना भी बहुत आसान था क्योकि क्योंकि पास में एक लड़कियों का स्कूल था और उन्हें देखने के लिए हम रोज दीवार फांदकर जाते थे।”

Must Read- कपिल शर्मा को लगी सिर में चोट! पत्नी को भी पहचानने से किया इनकार
अमिताभ बच्चन ने जब KBC शो में अपने बचपन का यह किस्सा सुनाया तो सभी लोग हंसने लगे। लेकिन यह बात तो है कि अमिताभ बच्चन भी बचपन मे बहुत शरारती थे। हालांकि शो में आगे भी ऐसे कई मौके आएंगे जिसमें अमिताभ बच्चन ओर भी मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देंगे।