हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास एवं राजीव योजना के अंतर्गत आवंटित किए मकान

Share on:

इंदौर दिनांक 29 नवंबर 2020। आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के यातयात को सुगम बनाने हेतु नगर निगम स्मार्ट सिटी के माध्यम से जवाहर मार्ग ब्रिज से चन्द्र भागा ब्रिज तक (साउथ तोड़ा) सरस्वती नदी किनारे मास्टर प्लान में प्रस्तावित 24 मीटर चैड़ी एवं 400 मीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जाना है।
उक्त सड़क निर्माण में बाधक 282 परिवारो को नगर निगम द्वारा आवास योजनाओ में निर्मित सर्व सुविधा युक्त आवासीय इकाइयां मैं आज दिनांक 28 नवंबर 2020 को रविन्द्र नाट्य ग्रह में सुबह 11 बजे से लॉटरी पद्धति से आवंटित की गई लाटरी निकालने के दौरान बडी संख्या में हितग्राही भी उपस्थित थें। हितग्राहियो के चयन की प्रकिया शासन मार्ग दर्शिका के अनुसार पूर्ण की जा चुकी है। बर्तमान में साऊथ तोड़ा वस्ती के रहवासी अत्यंत खराब स्थिति में नाले के किनारे जीवनयापन करने को मजबूर थें। उन्हें सर्वसुविधायुक्त आवासीय इकाइयां आवंटित की जा रही है जिन्हें हितग्राही अंशदान की राशि जमा होने पर हितग्राही के पक्ष में रजिस्ट्री की जावेगी। पाल द्वारा बताया कि उक्त सड़क के निर्माण होने से राजवाड़ा क्षेत्र एवम जवाहर मार्ग का यातायात का भार काफी कम हो जायेगा। लाॅटरी के दौरान अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी, महेश शर्मा, अधीक्षक प्रशांत दीघे व बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थें।


आयुक्त पाल ने बताया कि, रोड निर्माण से एक और जहा नागरिकों के यातायात में सुगमता एवं सुविधा होगी वही दूसरी ओर यहा से विस्थापन किये गये हितग्राहियों को रहने के लिए एक रुम, एक ड्राईंग रुम, एक किचन, लेट-बाथ, वाॅश एरिया, बालकनी वाले फ्लेट में विस्थापन किया जा रहा है। साईट पर आठ मंजिला बिल्डिंग है ग्राउण्ड में पार्किंग है हर फ्लोर पर 8 फ्लेट है। हर फ्लेट पर दो लिफ्ट व जिना है तथा दोनो लिफ्ट व जिना को ब्रिज से जोडा गया है। ताकि किसी कारण से एक लिफ्ट के काम नही करने पर दूसरी लिफ्ट का उपयोग किया जा सकें। केम्पस में बगीचा व कम्युनिटीहाॅल की भी सूविधा है। आर.ई.-2 रोड जो कि, लगभग 45 मीटर चैडाई की सडक के पास यह केम्पस बना हुआ है।